Thunkable tutorial – Android app के लिए sidebar कैसे बनाते है ?
Android app के लिए sidebar कैसे बनाते है ? without any extensions in thunkable
Thunkable और appybuilder से sidebar बनाना बहुत आसान है, क्योंकि इस प्लेटफार्म पर हमें कोडिंग नहीं करनी पड़ती है ! बिना कोडिंग के आप आसानी से App बना सकते हो ! साइड बार 2 तरीके से बनाया जा सकता है |
पहली विधि में, आप बिना किसी एक्सटेंशन के साइडबार और एक्शन बार बना सकते हैं ! दूसरे तरीके से आप एक्सटेंशन की मदद से साइडबार और एक्शन बार बना सकते हैं ! बिना एक्सटेंशन के मदद से साइड बार बनाना बहुत आसान है ! मैन्युअल रूप से आप सुंदर और रंगीन साइडबार बना सकते हैं ! इसे बनाने के लिए नीचे दी गई step को फॉलो करके आप sidebar बना सकते हो !
Make sidebar for android app – Step by step
सबसे पहले thunkable में लॉग इन करे और एक नया project create कर ले |
इसके बाद screen 1 text को डिलीट कर दे जैसा इमेज में दिखाया गया है |
फिर table arrangement और button का इस्तेमाल करें | इनके size को ठीक करने के लिए इमेज को देखें |
फिर button में action bar के icon को अपलोड करें ! ये image आप को गूगल पर मिल जाएगी ! upload करने के लिए नीचे दी गई इमेज को देखें |
उसके बाद icon के size को ठीक करे ! ठीक करने के लिए आप नीचे दी गई इमेज को देख सकते है ! आपको इसी तरह इमेज के size को सेट करना है |
इसके बाद इमेज को देखकर table arrangement करना है, साइड बार के table का size आपको 70% परसेंट रखना है |
इसके बाद साइडबार के button में icon को upload करे और icon के size को सेट करे | मदद के लिए नीचे दी गई इमेज को देखे |
साइडबार button Rename करे |
फिर button के नाम को rename कर ले | जो भी आप साइडबार में button देना चाहते है ! button का नाम icon को देखकर ही दे ! example के लिए नीचे दी गई इमेज को देखे |
उसके बाद horizontal arrangement का कलर सेलेक्ट करे | अब आपके साइडबार की design तैयार है | इसके बाद हम block पर काम करेंगे और आपका साइडबार काम करने लगेगा |
block को तैयार करने के लिए आप नीचे दी गई इमेज को देखे | आपको block जैसा इमेज में दिखाया गया है वैसे ही तैयार करना है | नहीं तो आपका साइड बार काम नहीं करेगा |
इस तरह आप बड़ी आसानी से साइडबार को तैयार कर सकते है ! वो भी बिना किसी एक्सटेंशन की मदद से | और अच्छी तरह समझने के लिए नीचे दी गई विडियो को देखे | और आप एक्स्टेन्शन से साइडबार बनाना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उस पोस्ट को पढ़ सकते है |