Free Wi-fi है खतरनाक – Never use free wi-fi
Free Wi-fi है खतरनाक – Never use free wi-fi
Hi दोस्तों आज की इस post में हम बात करेंगे wi fi के बारे में तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते की free के wi fi से क्या क्या नुकसान हो सकता है? तो इस post को पूरा पढ़े ! wi fi का पूरा नाम होता है wireless fidelity .
दोस्तों free का wi fi आपको कंही भी मिल जाता है ! for example किसी भी hotel, collage, mall, station, bank और काफी सारी जगह free का wi fi फेला हुआ है ! पर क्या आप जानते है, कि इस free के wi fi से क्या नुकसान हो सकता है? चलिए इस विषय पर पूरी जानकारी देंगे !
Free Wi-fi उपयोग करने के नुक्सान
दोस्तों अगर आप किसी का free wi fi use कर रहे है तो ऐसे में जिसका wi fi आप use कर रहे है ! उसके पास आपका सारा data जा सकता है ! जैसे की आप कौन सी website चला रहे है! किस से massage पर बातें कर रहे है और कौन सा video देख रहे है ! यहाँ तक की अगर आप कोई online transaction कर रहे है तो वो detail उस wi fi owner के पास जा सकती है पर कैसे ?
Free Wi-fi है खतरनाक पर कैसे ?
तो दोस्तों में आपको बताता हूँ कि free wi fi से आप कैसे hack हो सकते है ! for example आप किसी website पर जाते है, तो किसी website के आगे आपको देखने को मिलेगा http :// (hyper text transfer protocol) और किसी website में मिलेगा https :// (hyper text transfer protocol over secure) अगर आप http वाली site पर visit करते है ! signup करते है या login करने के लिए email और password लिखते हो और जब आप submit पर click करते हो तो जो आपने type किया है ! वो जायेगा उसके server तक जिसकी वो website है ! इसके बीच में अगर उसे कोई hacker hack कर लेता है तो ऐसे में आपकी email और password दोनों निकल जायेगें ! मतलब की आप का account hack हो जायेगा ! क्योंकि जो http वाली website होती है ! वो secure नहीं होती इसीलिए वो आसानी से hack हो जाती है !
लेकिन जो https वाली website होती है वो पूरी तरह से secure होती है ! for example किसी bank या government की website पर visit करते है तो इसमें कोई risk नहीं होता क्योंकि यह website secure होती है और https में आती है ! for example आप bus या train से travel कर रहे है और अगर आपको किसी का wi fi मिलता है !
wifi
तो उसे connect न करें! क्योंकि हो सकता उसने जानबूझ wi fi on किया हो ताकि आप उसके जाल में फस जायें और वो आप का सारा data hack कर ले ! पर अगर आप खुद का internet use करते हो तो आप का data सीधे telecom company से होकर direct website के server तक जाता है ! इसके बीच में उस package को कोई भी नहीं पढ़ सकता ! लेकिन अगर आप broadband या free का wi fi use करते है तो जो आपका data का package है ! उसे broadband या wi fi के owner से होकर गुजरना पड़ेगा जिससे owner आपकी सारी detail hack कर सकता है !
Free Wi-fi का उपयोग करे या नहीं
तो दोस्तों wi fi से related सारी जानकारी मिल गई होगी और आप समझ गये होंगे कि free के wi fi का इस्तेमाल करने से क्या क्या नुकसान हो सकता है ! इसलिए थोडा सा internet data बचाने के चक्कर में risk न लें ! अगर आपको इस post से related कोई भी जानकारी चाहिए तो comment पूछ सकते है ! अगर आपको यह post अच्छी लगी तो अपने दोस्तों को share करें |